खेत से अपने घर लौट रहे दो सगे भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों की पहचान होने पर पुलिस वालों ने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। गांव वाले भी दुखी हो गए और बोले बेचारे अमर सिंह के दो ही बेटै थे, दोनों ही चले गए। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
स्योहारा क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी महेंद्र सैनी (40) व भूपेंद्र सैनी (32) पुत्रगण अमर सिंह धामपुर रोड स्थित ग्राम झिल्ला में अपने खेत से गांव बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
जैसे दोनों भाई लक्ष्य कॉलेज के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस दोनों को सीएचसी अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस में बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से उनकी पहचान की और परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का कहना है कि अमर सिंह के यह दोनों बेटे हैं और उनके केवल दो ही पुत्र थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।