बाइक सवार दो हमलावरो ने जेल से रिहा हुए कैदी की गोली मारकर की हत्या, देखे पूरा वीडियो

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बाइक सवार दो हमलावरों ने एक 45 वर्षीय रहा कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना रात को…

Two bike riding assailants shot dead a prisoner released from jail, watch full video

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बाइक सवार दो हमलावरों ने एक 45 वर्षीय रहा कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना रात को डबरा इलाके में हुई जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मृतक की पहचान जसवंत सिंह उर्फ सोनी सरदार के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि जसवंत एक हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा था और अच्छे आचरण की वजह से उसे हाल ही में 15 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया। घटना के वक्त वह अपनी कॉलोनी के लोगों के साथ बाहर टहल रहा था।

सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि जसवंत कॉलोनी के कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहा था, तभी बाइक पर सवार दो लोग आए और अचानक उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलवार मौके से फरार हो गए।

इस घटना के बाद कॉलोनी में अपरा तफरी मच गई। परिवार के सदस्यों ने तुरंत जसवंत को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया पुलिस को शक है कि इस हत्या का संबंध पुराने हत्या मामले से हो सकता है।

एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश लग रही है और हत्यारे संभवतः पुराने विवाद से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और कई जगह पर चेक पॉइंट्स भी बनाए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध की फोटो भी दिखाई दे रही है जो इलाकों में भेज दी गई है।