ढाई लाख की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, सेराघाट से काफलीगैर बेचने ले जा रहे थे शराब, पुलिस टीम होगी पुरूस्कृत

बागेश्वर सहयोगी एसओजी बागेश्वर व थाना झिरौली की संयुक्त टीम ने दो आरोपियों को 55 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई…

बागेश्वर सहयोगी
एसओजी बागेश्वर व थाना झिरौली की संयुक्त टीम ने दो आरोपियों को 55 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब ढाई लाख तक आंकी जा रही है। इधर पुलिस की इस सफलता पर एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने टीम को एक हजार की नगद धनराशि से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत
एस0ओ0जी0 बागेश्वर व थाना झिरौली की संयुक्त टीम द्वारा ओखलीसिरोद लीसा फेक्ट्री के पास सेराघाट की ओर से आ रही एक बुलेरो वाहन सं0- UK-01-TA-2168 को रोका गया व चैकिंग किये जाने पर आरोपी नारायण सिंह मेहता पुुत्र राजन सिंह मेहता निवासी रंतोली सेराघाट व अर्जुन सिंह पुत्र स्व0 नन्दन सिंह निवासी भनोलीसेरा सेराघाट थाना बेरीनाग को 55 पेटी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना झिरौली में आबकारी ​अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से अवैध शराब सेराघाट अल्मोड़ा से लाकर काफलीगैर क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचते थे। बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी एसआई पंकज जोशी, प्रभारी थानाध्यक्ष झिरौली एसआई कृष्ण गिरी, कांस्टेबल बसन्त पंत, हेमचन्द्र मठपाल, चन्दन राम, इमदाद हुसैन, राजेन्द्र सिंह, भूपाल सिंह तथा गिरीश बजेली मौजूद थे।