Twitter accounts hacked and demands Bitcoin
देश दुनिया- सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर के अनेक अकाउंट पर हैकर्स का हमला हुआ है hacked। दुनिया की अनेक बड़ी हस्तियों जैसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नितिन याहू, आईटी कंपनी के मालिक बिल ग्रेट, मोबाइल कंपनी एप्पल, उबर के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट आदि के टि्वटर अकाउंट पर हमला किया गया है।
हैकर्स ने अकाउंट पर कब्जा करने के बाद पैसों के रूप में बिटकॉइन की डिमांड की है। हालांकि इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्विटर ने अपने स्तर से जांच करना शुरू कर दिया है। सुरक्षा कारणों की वजह से कुछ समय के लिए ट्वीट करने पर भी रोक लगाई गई है।
सुरक्षा की दृष्टि से आप भी अपना टि्वटर अकाउंट पासवर्ड कुछ कुछ समय बाद अवश्य चेंज करते रहे।