धमाके से फटा टीवी , पति पत्नी की मौत , छः महीने पहले हुई थी शादी

टीवी फटने से पति पत्नी की मौत हो गई। यह हादसा आगरा के फतेहपुर सीकरी में हुआ है। यहां टीवी से पहले एक चिंगारी निकली…

IMG 20231006 161319

टीवी फटने से पति पत्नी की मौत हो गई। यह हादसा आगरा के फतेहपुर सीकरी में हुआ है। यहां टीवी से पहले एक चिंगारी निकली जिसके बाद धमाके से टीवी फट गया जिसमें पति पत्नी की जिंदा जलने से मौत हो गई। बताया गया है कि 6 महीने पहले ही दोनो की शादी हुई थी।

परिजनों ने बताया कि 26 वर्षीय टीकम सिंह व22 वर्षीय मिथिलेश दोनो पति पत्नी कमरे में बैठ कर टीवी देख रहें थे इस बीच टीवी से चिंगारी निकलने लगी, दोनो कुछ कर पाते की टीवी तेज धमाके से फट गया और पूरे घर में आग लग गई। आग की लपटे देख पीडोसी दौड़ पड़े। इस बीच चीख पुकार मच गई बमुश्किल आग पर काबू पाया गया और दोनो पति पत्नी को अस्पताल लेकर गए। जहां पर उपचार के दौरान दोनो की मौत है गई।