शाबास-अल्मोड़ा के तुषार का आइआइटी में चयन

अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा के तुषार पंत ने आइआइटी परीक्षा में 1028 वीं रैंक हासिल की है, उन्होंने प्राथमिक शिक्षा कैंपस स्कूल से हासिल की जबकि इंटर…

IMG 20190614 WA0156
IMG 20190614 WA0156


अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा के तुषार पंत ने आइआइटी परीक्षा में 1028 वीं रैंक हासिल की है, उन्होंने प्राथमिक शिक्षा कैंपस स्कूल से हासिल की जबकि इंटर तक की शिक्षा कूर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा से प्राप्त की, 12वीं की परीक्षा में भी उन्होंने 95.5 प्रतिशत अंक हासिल किये थे| तुषार पंत के पिता कमलेश कुमार पंत जीबी पंत पर्यावरण संस्थान में कार्यरत हैं जबकि माता सरिता पंत जिला न्यायालय में कार्यरत है| तुषार के इस प्रदर्शन पर लोगों ने हर्ष जताया|