उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुई टनल हादसे में झारखंड निवासी 22 वर्षीय महादेव भी फंसा हुआ है। जो कि टनल में मजदूरी का काम करता था। महादेव के परिजनों को भी पता नहीं चल पाता कि महादेव टनल में फंसा हुआ है, यदि टनल से महादेव की आवाज नहीं आती। टनल में फंसा महादेव अपने उस मामा से चर्चा कर रहा है, जो उसके साथ ही टनल में काम कर रहा था। यह चर्चा महादेव ने वाकी टॉकी के जरिए अपने मामा से की है। उसने कहा कि मुझे बाहर निकालो परिवार वालों को बोल देना कि चिंता न करें।
महादेव के भाई को झारखंड में जब अपने भाई की यह आवाज सुनाई दी तो तब उसे पता चला की उसका भाई टनल में फंसा हुआ है। परिवार काफी परेशान है। परिवार ने बताया कि प्रशासन दावा कर रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, जल्द महादेव को निकाल लिया जाएगा। हालांकि अभी तक रेस्क्यू टीम को सफलता हासिल नहीं हुई है।