ये हैं पहाड़ के गांवों का हाल ‘बिनापानी’ होकर रह गया है पर्यटक क्षेत्र डीनापानी, पानी का टेंकर देखते ही उमड़ रहे हैं लोग

अल्मोड़ा:- इस बार की गर्मियों ने लोगों को पानी की बूंद बूंद के लिए तरसा दिया है, सरकार व जल महकमे को पानी की व्यवस्था…

IMG 20190602 154305
IMG 20190602 154305
Photo-uttranews

अल्मोड़ा:- इस बार की गर्मियों ने लोगों को पानी की बूंद बूंद के लिए तरसा दिया है, सरकार व जल महकमे को पानी की व्यवस्था करने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है, नगरी़य क्षेत्रों में जनदबाव ही सही स्थिति कुछ नियंत्रण में है लेकिन गांवों में पानी के लिए लोग मारे मारे फिर रहे हैं, टेंकरों से विभाग पानी की आपूर्ति करने में लाखों रुपये खर्च कर रहा है , और कई स्थानों पर यह टेंकर ही लोगों का सहारा बनते नजर आ रहे हैं, पर्यटक क्षेत्र के रूप में जाने जाने वाला डीनापानी ,मटेना व कसारदेवी में लोग बूंद बूंद पानी के लिए परेशान है, डीनापानी में दो टेंकरों से पानी की आपूर्ति हो रही है जैसे ही लोगों को टेंकर आने की सूचना मिल रही है लोग सारे काम छोड़ पानी की व्यवस्था करने उमड़ रहे हैं, डीनापानी और मटेना में छोटा मोटा पर्यटन व्यवसाय करने वाले लोग भी पानी की किल्लत से परेशान हैं , लोगों का कहना है कि वह पूरी तरह टेंकर पर निर्भर होकर रह गए हैं|एक महिला का कहना था कि यह क्षेत्र अब डीनापानी नहीं बल्कि बिनापानी हो गया है परिवार के सभी लोगों का दिन पानी की व्यवस्था करने में ही खत्म हो रहा है|

IMG 20190602 154242
Photo-uttranews

व्यवसाईयों का कहना है कि आने वाले पर्यटक भी पानी की किल्लत के चलते यहां रुकना पसंद नहीं कर रहे हैं|
इधर कठपुड़िया क्षेत्र के कई गांवों में भी पानी की स्थिति विकराल हो गई है यहां भी पानी आपूर्ति टेंकरों के भरोसे है | पूरे जिले में करीब दर्जन भर टेंकर पानी की अपूर्ति में लगे हैं, विभाग ने किराए के टेंकरों की व्यवस्था की है|

IMG 20190602 160013
Photo-uttranews