उत्तराखण्ड चुनाव 2022 -UKD ने जारी की दूसरी लिस्ट, किसे कहां से मिला टिकट, पढ़े खबर

उत्तराखण्ड क्रांति दल ने उत्तराखण्ड चुनावों के लिये अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जा जारी कर दी। इस लिस्ट में गढ़वाल की 8 और कुमाऊं…

vote

उत्तराखण्ड क्रांति दल ने उत्तराखण्ड चुनावों के लिये अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जा जारी कर दी। इस लिस्ट में गढ़वाल की 8 और कुमाऊं की 6 सीटो के नाम शामिल हैं।

इनको दिया गया टिकट

यमुनोत्री से रमेश चंद्र रमोला, गंगोत्री से जसवीर सिंह असवाल, धनसाली से कमल दास, नरेंद्रनगर से सरदार सिंह पुण्डीर,चकराता से रामानंद चौहान,विकासनगर से प्रीति थपलियाल, सहसपुर से गणेश प्रसाद काला, राजपुर रोड से बिल्लू बाल्मिकि, नैनीताल से ओमप्रकाश, रामनगर से राकेश चौहान,भीमताल से हरीश चंद्र राहुल, जागेश्वर से मनीष सिंह नेगी,हरिद्वार से आदेश कुमार और अल्मोड़ा की सल्ट सीट से राकेश नाथ गोस्वामी को उम्मीदवार बनाया गया हैं।