TSPSC Group 1 Recruitment 2024: जल्द करें आवेदन, 14 मार्च है आखिरी तारीख

TSPSC Group 1 Recruitment 2024: टीएसपीएससी ग्रुप 1 सर्विस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य भर…

tspsc-group-1-recruitment-2024-last-date-14-mar

TSPSC Group 1 Recruitment 2024: टीएसपीएससी ग्रुप 1 सर्विस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य भर में बंपर भर्तियां निकाली गई हैं।कैंडीडेट्स यहां अपनी सारी डिटेल चेक कर सकते हैं। 

TSPSC Group 1 Recruitment 2024: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने ग्रुप वन सर्विस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। तेलंगाना पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 में जून में आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है। इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार आयोग की ओर से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। टीएसपीएससी ग्रुप 1 के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। 

जाने क्या है आवेदन की लास्ट डेट और कब तक खुली रहेगी करेक्शन विंडो
इस भर्ती पर आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 14 मार्च 2024 है।इसके अलावा टीएसपीएससी ग्रुप 1 परीक्षा के आवेदन में करेक्शन के लिए 23 से 27 मार्च तक का समय है।

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर, जिला पंचायत, अधिकारी सहायक, श्रम आयुक्त, जिला आदिवासी, कल्याण अधिकारी समेत कुल 563  रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ₹200 का आवेदन शुल्क भी देना होगा। परीक्षा शुल्क के अलावा 120 रुपए का अतिरिक्त भुगतान भी करना होगा। सभी सरकारी कर्मचारी और बेरोजगा को परीक्षा शुल्क माफ किया जाएगा।

ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है, “जिन उम्मीदवारों ने पहले नोटिफिकेश संख्या 04/2022 दिनांक 26 अप्रैल 2022 (बाद में रद्द कर दिया गया) के लिए आवेदन और शुल्क भुगतान किया है, उन्हें इस नोटिफिकेशन के लिए दोबारा किसी तरह का कोई आवेदन का भुगतान नहीं करना होगा।”

परीक्षा पैटर्न
इस भर्ती की परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया के तहत 3 राउंड होते हैं। जिसमें प्री, मेंस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड होता है। ग्रुप वन में प्रारंभिक परीक्षा में पेपर होता है। इसमें 150 एमसीक्यू टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है, हर गलत जवाब के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा।  प्रारंभिक परीक्षा 2.5 घंटे तक चलती है, जबकि मुख्य परीक्षा का पेपर 3 घंटे तक चलता है

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “नया पंजीकरण ओटीआर” लिंक पर क्लिक करे।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें। 
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रियी पूरी करें।
अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद आवेदन डाउनलोड कर लें।
आगे के लिए आवेदन की एक कॉपी प्रिंट कर लें।