अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाइवे में ट्रक पलटा,घंटो रही जाम की सी स्थिति

अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे में सड़क पर गिर रहे मलबे की चपेट में आने से एक ट्रक पलट गया।घटना आज सुबह नैनीताल जिले के पास जौरासी की…

truck-overturns-in-almora-haldwani-highway-traffic-jam-disrupted-for-hours

अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे में सड़क पर गिर रहे मलबे की चपेट में आने से एक ट्रक पलट गया।घटना आज सुबह नैनीताल जिले के पास जौरासी की है। ट्रक के पलटने से सड़क के दोनो ओर जाम लग गया।


जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे पर जौरासी के पास एक लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया।ट्रक ख​ड़िया पत्थर लेकर जा रहा था और ट्रक के पलटने और उसमें रखा खड़िया पत्थर सड़क में इधर—उधर बिखरने से सड़क के दोनों और लंबा जाम लग गया। पुलिस को जाम खुलवाने में घंटो तक मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर जाम खुल सका।


बताया जा रहा है कि जौरासी के पास ऊपर की ओर से मलबा आ रहा है और इसे पार करने में वाहन रपट रहे है।जब यह ट्रक उस जगह से गुजर रहा था तो ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।