अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा कौसानी मोटर मार्ग में मनान के पास सड़क के बीचों बीच एक ट्रक पलट गया । घटना के बाद सड़क दो तरफा जाम लग गया है, फिलहाल लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है लेकिन ट्रक हटाया नहीं जा सका, पुलिस मौके पर पहुंच गई है ट्रक को हटाने के बाद ही जाम खुल पाएगा|
मनान में सड़क के बीचों बीच पलटा ट्रक, मार्ग में लगा जाम
अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा कौसानी मोटर मार्ग में मनान के पास सड़क के बीचों बीच एक ट्रक पलट गया । घटना के बाद सड़क दो तरफा जाम…