Almora- अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ एनएच में बीच सड़क खराब हुआ ट्रक

भनोली। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ एनएच में काटानौला के समीप बीच सड़क एक ट्रक खराब हो गया, जिससे हाइवे में वाहनों की रफ्तार थम गई। बाद में बामुश्किल…

IMG 20220922 WA0015

भनोली। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ एनएच में काटानौला के समीप बीच सड़क एक ट्रक खराब हो गया, जिससे हाइवे में वाहनों की रफ्तार थम गई। बाद में बामुश्किल ट्रक को सड़क किनारे कर वाहनों की आवाजाही सुचारू की गई।

जानकारी अनुसार खाद्यान्न उतारने के बाद एक ट्रक अल्मोड़ा की ओर आ रहा था लेकिन इसी बीच काटानौला के समीप बैक करते समय ट्रक में तकनीकि खामी आ गई और ट्रक बीच सड़क में खड़ा हो गया। इसी दौरान पिथौरागढ़ से आ रहे आईटीबी के जवानों ने धक्का मारकर खराब ट्रक को सड़क के किनारे किया, जिसके बाद हाइवे में यातायात सुचारू हुआ। करीब घंटे भर तक यातायात ठप रहने से वहां से गुजर रहे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।