ब्रेकिंग- यहां नदी (river)में जा गिरा निर्माण सामग्री से लदा ट्रक

river

IMG 20211206 WA0020

A truck laden with construction material fell into the river here

हिमानी बोहरा
गरमपानी, 06 दिसंबर 2021- भुजान बेतालघाट के शहीद बलवन्त सिंह मोटरमार्ग में निर्माण सामग्री से लदा ट्रक कोसी नदी(river) में जा गिरा।


घटना के वक्त ट्रक में कोई नहीं था इसलिए जनहानि नहीं हुई अलबत्ता ट्रक के परखच्चे उड़ गए।


सोमवार की सुबह नैनीचैक के पास निर्माण सामग्री से भरा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था कि इस बीच दीवार टूटने से ट्रक कोसी नदी (river)में जा गिरा।


गनीमत रही कि उस समय वाहन में कोई बैठा हुआ नही था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया, वही ट्रक के कोसी नदी (river)में गिरने से ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

बताते चलें कि पहले इस इस मार्ग में ऐसे कई हादसे हो चुके है , वही सड़क के बदहाल होने से आए दिन ऐसे हादसे होते रहते है ।

http://यहां घायल अवस्था में मिला गुलदार, वन विभाग ने भेजा रेस्क्यू सेंटर