ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, ड्राइवर दो किलोमीटर तक घसीटता रहा…देखिए यह दिल दहला देने वीडियो

सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाली वीडियो वायरल हो रही। जिसमें दिख रहा है कि तेज गति से आ रहे एक ट्रक और…

n60120548217134227907750cbe2784de433bf91ca3b7ed9e11ae100d6e4bf633fcf2646a2f5479edcda7ba

सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाली वीडियो वायरल हो रही। जिसमें दिख रहा है कि तेज गति से आ रहे एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो जाती है। टक्कर इतनी जोरदार होती है कि बाइक ट्रक के आगे वाले चक्के में फंस जाती है और दो किलोमीटर तक ट्रक बाइक को घसीटता हुआ ले जाता है। लेकिन इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि जिस ट्रक से बाइक की टक्कर हुई है उसी से लटककर बाइक चालक अपनी जान बचाता है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना हैदराबाद की है यहां बीते शनिवार देर रात की है इस हादसे के बारे जानकारी तब हुई जब यह वीडियो एक्स पर पोस्ट की गई। मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी तो बाइक सवार माजिद गिर गया और बाइक ट्रक के अगले पहिये के नीचे फंस गई, और दो किलोमीटर तक ट्रक बाइक को घसीटता रहा। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि जिस ट्रक से बाइक की टक्कर हुई है उसी से लटककर बाइक चालक अपनी जान बचाता है।

देखिए यह वीडियो