सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाली वीडियो वायरल हो रही। जिसमें दिख रहा है कि तेज गति से आ रहे एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो जाती है। टक्कर इतनी जोरदार होती है कि बाइक ट्रक के आगे वाले चक्के में फंस जाती है और दो किलोमीटर तक ट्रक बाइक को घसीटता हुआ ले जाता है। लेकिन इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि जिस ट्रक से बाइक की टक्कर हुई है उसी से लटककर बाइक चालक अपनी जान बचाता है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना हैदराबाद की है यहां बीते शनिवार देर रात की है इस हादसे के बारे जानकारी तब हुई जब यह वीडियो एक्स पर पोस्ट की गई। मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी तो बाइक सवार माजिद गिर गया और बाइक ट्रक के अगले पहिये के नीचे फंस गई, और दो किलोमीटर तक ट्रक बाइक को घसीटता रहा। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि जिस ट्रक से बाइक की टक्कर हुई है उसी से लटककर बाइक चालक अपनी जान बचाता है।
देखिए यह वीडियो
Horrifying video surfaces on social media
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) April 17, 2024
Biker's miraculous escape in Hyderabad: Speeding truck drags a motorcycle underneath its front tyre on a busy road, biker seen standing on truck’s footboard.#Hyderabad #Telangana #Viral #ViralVideo #rushdriving #roadsaftey #accident pic.twitter.com/DetzG3dUUy