Truck accident in Badechina
अल्मोड़ा, 04 जुलाई 2022- भैसियाछाना ब्लाँक के बाड़ेछीना मुख्य बाजार में रविवार रात एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया(Truck accident in Badechina)।
इस घटना में एक व्यक्ति जो चालक था उसकी की ट्रक से दबकर मौत की सूचना है।
फिलहाल शव को निकालने का प्रयास जारी हैं राजस्व विभाग तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर है, मृतक का नाम पंकज घपोला निवासी बागेश्वर बताया जा रहा है(Truck accident in Badechina)।