बेरोजगारी और लिव-इन पार्टनर के तानों से परेशान इंजीनियर ने की आत्महत्या

नोएडा, उत्तर प्रदेश: एक बेहद दुखद घटना में, एक 27 वर्षीय इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। शुक्रवार शाम, नोएडा के सेक्टर 73 में स्थित अपने…

News

नोएडा, उत्तर प्रदेश: एक बेहद दुखद घटना में, एक 27 वर्षीय इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। शुक्रवार शाम, नोएडा के सेक्टर 73 में स्थित अपने अपार्टमेंट में मयंक चंदेल नामक इस इंजीनियर का शव पंखे से लटका हुआ मिला।कहा जा रहा है कि बेरोजगारी और अपनी लिव-इन पार्टनर के लगातार तानों से तंग आकर इंजीनियर ने अपनी जान दे दी। चंदेल, शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद के रहने वाले थे और पिछले तीन-चार साल से अपनी लिव-इन पार्टनर के साथ नोएडा में निवास कर रहे थे। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, यह जोड़ा पिछले चार सालों से साथ रह रहा था।

सुसाइड नोट में किया गया बेरोजगारी और तानों का जिक्र

घटनास्थल से बरामद एक सुसाइड नोट में मयंक ने अपनी बेरोजगारी और अपनी पार्टनर द्वारा इस संबंध में किए जा रहे तानों का जिक्र किया है। नोट में मयंक ने लिखा है कि उसकी पार्टनर द्वारा “घर पर बैठकर सारा दिन खाना” जैसी टिप्पणियों ने उसके मानसिक तनाव को और बढ़ा दिया था। हालांकि, उसने सुसाइड नोट में किसी को भी सीधे तौर पर दोषी नहीं ठहराया है।

पुलिस जांच जारी, लिव-इन पार्टनर से पूछताछ

मयंक की लिव-इन पार्टनर ने ही सबसे पहले उनके शव को देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और लिव-इन पार्टनर से पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की गहन जांच की जा रही है।

बेंगलुरु इंजीनियर की आत्महत्या के बाद उठ रहे सवाल

यह घटना बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद हुई है, जिसने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था। अतुल की इस आत्महत्या ने पूरे देश में आक्रोश फैलाया है, और मयंक की मौत इसी बहस को और तेज कर सकती है। यह घटना लिव-इन रिलेशनशिप और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों को फिर से उठाती है।