बड़ी खबर- सुप्रीम कोर्ट से मिली पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को राहत

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बड़ी राहत दी है। सुप्रीमकोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के उस…

Dehradun :: Former CM Trivendra writes letter, i don't want to contest elections anymore

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बड़ी राहत दी है। सुप्रीमकोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की सीबीआई जांच करने का निर्देश दिया गया था। बताते चलें कि उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 27 अक्तूबर 2020 को दो पत्रकार उमेश शर्मा और शिव प्रसाद सेमवाल के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करते हुए भाजपा नेता के खिलाफ लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश दिया था।

जानकारी के अनुसार शीर्ष अदालत ने कहा कि दोनों पत्रकारों ने अपने खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और उन्होंने सोशल मीडिया पर रावत के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग नहीं की थी। शीर्ष अदालत ने कहा कि रावत के खिलाफ जांच या आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की कोई प्रार्थना नहीं की गई थी।