त्रिलोचन जोशी बने पंचायत जनाधिकार मंच के जिला संयोजक

अल्मोड़ा-: पंचायत जनधिकार मंच उत्तराखण्ड के प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों की लडा़ई एंव प्रबल संघर्ष के लिए तथा 74.वें…

IMG 20190711 WA0080
IMG 20190711 WA0080

अल्मोड़ा-: पंचायत जनधिकार मंच उत्तराखण्ड के प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों की लडा़ई एंव प्रबल संघर्ष के लिए तथा 74.वें संविधान संशोधन के तहत आगामी पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार संपन्न बनाने के उद्देश्य से पंचायत जनधिकार मंच उत्तराखण्ड का गठन किया हैं। अल्मोड़ा जनपद के लिए क्षेत्र के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोचन जोशी को जिला संयोजक पद पर मनोनीत किया गया हैं।