मानस एकेडमी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित

पिथौरागढ़। जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी पिथौरागढ़ में आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ढाई हजार तिरंगे झंडे वितरित किए गए। इस अवसर पर…

Tricolor program organized at every house in Manas Academy

पिथौरागढ़। जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी पिथौरागढ़ में आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ढाई हजार तिरंगे झंडे वितरित किए गए।


इस अवसर पर विद्यालय की अकादमिक निदेशक मीनू भट्ट ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत हर घर में तिरंगा फहराया जाना है। निदेशक वित्त देवाशीष पंत ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के लोगों को अपने गौरवशाली संस्कृति की जानकारी देना है।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के बैंड के साथ रैली का आयोजन किया, जिसमें प्रत्येक छात्र और स्टाफ हाथ में तिरंगा झंडा लेकर शामिल हुआ। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुनीता, विजेंद्र पटियाल, लक्ष्मी बोरा, प्रकाश चंद, एसएस बोहरा आदि शामिल थे।