दिवंगत पत्रकार योगेश को दी श्रद्धांजलि

पिथौरागढ़। एक हादसे का शिकार हुए पत्रकार योगेश पाठक को पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से एक शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।…

IMG 20231116 WA0102

पिथौरागढ़। एक हादसे का शिकार हुए पत्रकार योगेश पाठक को पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से एक शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कलेक्ट्रट स्थित मीडिया कक्ष में हुई शोकसभा में उप जिलाधिकारी अनिल शुक्ला, पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयवर्धन उप्रेती, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम पुनेठा, महासचिव भक्त दर्शन पांडे, ओपी अवस्थी, रमेश गडकोटी, दिनेश अवस्थी, दीपक कापड़ी, हिमांशु जोशी, मोहित जोशी, नीरज गनकोटिया, विपिन गुप्ता, विजय उप्रेती, मुकेश पंत, अशोक पाठक, बृजेश तिवारी, दिनेश पंत, प्रकाश पांडे, राकेश पंत, यशवंत महर , दीपक गुप्ता, गौरव बिष्ट, राजेश पंगरिया, मनीष चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश जोशी, पवन पाटनी, भूपेश जोशी आदि मौजूद थे।

इस दौरान वक्ताओं ने पत्रकार योगेश पाठक के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। कहा कि योगेश ने कुमाउँनी बोली का समाचार पत्र निकालने के साथ पत्रकारिता का आगाज किया। इसके बाद विभिन्न समाचार पत्रों में काम करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम किया। वक्ताओं ने योगेश को एक ऊर्जावान व्यक्ति बताते हुए कहा कि पत्रकारिता के साथ वे सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े रहे। आम लोगों की मदद के लिए भी वे हर वक़्त तत्पर रहते थे।