शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अल्मोड़ा में बुधवार को होगा महायज्ञ

अल्मोड़ा:- पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति,घायल सैनिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ,भारत माता के विजयी व विश्व के मानचित्र से पाकिस्तान के…

IMG 20190223 WA0034

अल्मोड़ा:- पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति,घायल सैनिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ,भारत माता के विजयी व विश्व के मानचित्र से पाकिस्तान के मिटाने के उद्देश्य से योग शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।राष्ट्रीय महायज्ञ की सफलता के लिए एक बैठक आहूत की गई जिसमें योग शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि समाज मे सभी लोग अपने सुख ,समृद्धि एवम शांति के लिए अनेक प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान व उपक्रम करते है।हमे देश की रक्षा में अपने प्राणों पर खेलकर आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने के लिए संघर्षरत सुरक्षा बलों के वीर जवानों को शक्ति प्रदान करने के लिए तथा शहीद जवानों की आत्मा की शांति,घायलों को शीघ्र स्वस्थ्य लाभ,विश्व के मानचित्र से पाकिस्तान के खात्मे के लिए समाज को प्रेरित करके सार्वजनिक राष्ट्रीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।योग विभाग के द्वारा सभी विभागों,धार्मिक,सामाजिक व व्यापारी आदि वर्ग को भी इस राष्ट्र यज्ञ में सम्मलित होकर अपनी आहुति देने का आह्वान किया गया है।उक्त बैठक में डॉ प्रेमप्रकाश पांडेय,डॉ लल्लन कुमार सिंह,हेमलता अवस्थी ,विजय जोशी,पवन जोशी,अमित जोशी,अखिलेश मिश्रा,कपिल आगरी, ऋतु पांडेय,खजान जोशी,भाष्कर ,डॉ ललित जोशी,डॉ रविन्द्र नाथ पाठक,अरविन्द पांडेय आदि उपस्थित थे, सभी ने भारतीय सेना के जज्बे को सलामी दी और आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद करने पर सेना को बधाई दी |