shishu-mandir

श्रद्धांजली(tribute)-उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने लोक गायक हीरा सिंह राणा के निधन को बताया अपूरनीय क्षति

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Dukhad Uttarakhandi Lok Gayak Heera Singh Rana Ka Nidhan
Screenshot-5

अल्मोड़ा, 13 जून 2020- उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उत्तराखंड के लोक गायक हीरा सिंह राणा के निधन पर गहरा दुख जताते हुए अपनी श्रद्धांजलि (tribute)अर्पित की है.

new-modern
gyan-vigyan

पीर्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि कोरोना काल में प्रिय साथी पुरुषोत्तम असनोड़ा को खोने के बाद उत्तराखंडी लोक जीवन के सरल,सहज,फक्कड़ रचनाकार, लोक गायक हीरा सिंह राणा का आकस्मिक निधन व्यथित कर देने वाला है.

उन्होंने कहा कि सामाजिक – राजनीतिक जीवन और पहाड़ के जनआंदोलनों में शामिल रहते हुए वह राणा के नजदीक आए थे. वह एक महान लोक कलाकार थे, उनके व्यक्तित्व, गीतों व आवाज का जादू पहाडों से निकलने वाली ठंडी हवाओं की तरह सकून देते थे.

उन्होंने कहा कि 15-16 जून 2013 को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के रुद्रपुर में हुए दूसरे महाधिवेशन में वह मुख्य अतिथि थे़

उनसे अंतिम मुलाकात दिसम्बर 2019 को सेंट्रेल पार्क दिल्ली में आयोजित कुमाऊनी गढ़वाली जौनसारी अकैडमी के कार्यक्रम में जिसके वे उपाध्यक्ष थे ,चारु भाई के साथ हुई थी, औऱ अब उनकी मृत्यु की मनहूस खबर आई है.

तिवारी ने कहा कि हीरा सिंह राणा अब नही है, यह विश्वास करने में समय लगेगा. लेकिन उनकी रचनाएँ, गीत , आवाज हमें पहाड़ के दुश्मनों, उनकी जन विरोधी नीतियों की पहचान कराते रहेंगें.राज्य को बेहतर राज्य बनाने की प्रेरणा देते रहेंगे.