टनकपुर में त्रिभुवन ने कब्जाया अध्यक्ष पद आयुष बने सचिव

टनकपुर सहयोगी राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन बेलवाल को 368 वोट से एबी वी पी प्रत्याशी जीवन सिंह भंडारी को…

IMG 20190909 WA0124


टनकपुर सहयोगी राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन बेलवाल को 368 वोट से एबी वी पी प्रत्याशी जीवन सिंह भंडारी को 314 मत नोटा मत 3 रदद मत 7 है प्राप्त हुए वही उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी नवल कुमार को 472 मत प्राप्त हुए
निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद बिलाल को 186 मत नोटा मत 8 रदद मत 26 प्राप्त हुए
वहीं छात्रा उपाध्यक्ष
प्रिया पंत को 474 मत
रितु सागर 170 मत नोटा 19 रद्द मत 29 मत मिले विश्व विद्यालय प्रतिनिधि
अंजली को 392 मत आकाश कुमार को 265 मत नोटा 13 मत रदद मत 22 प्राप्त हुए सचिव
आयुष उपाध्याय को 437 मत प्राप्त हुए वही सूरज गुप्ता को 214 में प्राप्त हुए नोटा 12 मत रदद मत 29
संयुक्त सचिव पवन सिंह महर को 361 मत विवेक कुमार को 296 मत प्राप्त हुए नोटा में 16 मत रद्द मत 19 है
कोषाध्यक्ष शिवानी जोशी को 478 मत हिमानी नेगी को 181 मत प्राप्त हुए जिसमें नोटा को 15 रदद मत है वहीं चुनाव अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि चुनाव को सभी विजय प्रत्याशियों को प्राचार्य जी प्रकाश द्वारा शपथ ग्रहण करा कर कॉलेज प्रशासन की ओर से बधाई दी गई जिसमें अध्यक्ष त्रिभुवन बेलवाल ने जीवन सिंह भंडारी को 54 मतों से हराकर जीत हासिल की वहीं उपाध्यक्ष पद पर नवल कुमार मो बिलाल को ने 286 मतों से हराया जीत हासिल की
छात्रा उपाध्यक्ष प्रिया पंत रितु सागर को 304 मतों से हराकर जीत हासिल की विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंजलि ने आकाश कुमार को 127 मतों से हराकर जीत हासिल की सचिव पद पर आयुष उपाध्याय ने सूरज गुप्ता को 223 मतों से हराया जीत हासिल की संयुक्त सचिव पवन सिंह महर ने विवेक कुमार को 65 मतों से हराकर जीत हासिल की कोषाध्यक्ष शिवानी जोशी ने हिमानी नेगी को 2 97 मतों से हराकर जीत हासिल की वही सभी प्रत्याशियों ने विजय जुलूस के साथ टनकपुर की जनता का विजय धन्यवाद अदा किया