क्वारब के पास जबरदस्त जाम,सैकड़ों वाहन फंसे,दूर दराज के यात्री हुए परेशान

क्ववारब के पास जबरदस्त जाम,सैकड़ों वाहन फंसे,दूर दराज के यात्री हुए परेशान

jam 1
jam 1

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नैनीताल सीमा के पास क्वारब में हनुमान मंदिर के समीप शनिवार को जबरदस्त जाम लग गया। एक वाहन के फंस जाने के चलते यह जाम लगा जिस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

jam 2

मौसम साफ होने से राहत में आए यात्री एक बार फिर परेशानी में फंस गए सैकड़ों वाहन जाम के चलते सड़क में खड़े होने को मजबूर हो गए। बागेश्वर कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण भी जाम में फंसे, बाद में लोगों स्वयं वाहनों को हटाने का प्रयास किया और करीब पौन घंटा जाम के बाद यातायात शुरू हो पाया जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। रामगढ़ तिराहे स्थि​त पुल से कई लोगों को पैदल आना पड़ा बाद में सभी ने मिल जुल कर जामखोलने के प्रयास किए।

jam 3