उल्लास के नाम पर दिखा हुल्लड़, बाइकर्स ने तोड़े यातायात के नियम, पुलिस व सीपीयू रही तमाशाबीन, अनदेखी का सोशल मीडिया पर खूब उड़ा मजाक

अल्मोड़ा:- त्यौहार के उल्लास के नाम पर अल्मोड़ा में बाइकर्स की हुल्लड़ यातायात नियमों पर भारी पड़ गई, जम कर यातायात नियमों का माखौल उड़ा,…

IMG 20190605 WA0023
1

अल्मोड़ा:- त्यौहार के उल्लास के नाम पर अल्मोड़ा में बाइकर्स की हुल्लड़ यातायात नियमों पर भारी पड़ गई, जम कर यातायात नियमों का माखौल उड़ा, दो हेलमेट नहीं पहनने वालों पर सिंघम बन चालान करने वाली सीपीयू अंतर्ध्यान हो गई, यातायात पुलिस ऩे भी मूकदर्शक का रूप ले लिया, इस कारण हुड़दंग करने वालों को पूरा मौका मिल गया,

IMG 20190605 153629

हेलमेट वाहन में टांग कर राइडिंग शुरू हो गई लेकिन किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से खुरापातियों का हौसला और बढ़ गया यातायात के नियम सारे गौंण हो गए|

IMG 20190605 WA0023
Photo-चितई में लगा जाम (सीपीयू क्षेत्र नहीं)

पुलिस की ओर से सभी जगह ढील हुई इसका असर अन्य स्थानों पर भी दिखा, धारानौला में भी जाम दिखा तो चितई में भी घंटो जाम रहा, काफी देर तक वाहन चितई में जाम में फंसे रहे, पुलिस की उदासीनता का फेसबुक में खूब माखौल उड़ा वहां पुलिस कार्य प्रणाली की जमकर खिंचाई हुई|

Screenshot 2019 06 05 15 37 54 77 1
सोशल मीडिया में इस तरह उड़ रहा मजाक