Almora: Tree fell on the road in the morning, traffic stopped
अल्मोड़ा, 25 नवंबर 2022-=लक्ष्मेश्वर बाईपास से कुछ आगे मुख्य रोड पर पेड़ टूटकर गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसकी टेहनिया रोड में गिर गई और पेड़ अभी हवा में लटका हुआ है ।
सुबह सुबह सैर को जा रहे लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित शाह मोनू द्वारा आपदा कंट्रोल रूम में और 112 में दे दी गई है