आंधी तूफान से कार के ऊपर गिरा पेड़, एक व्यक्ति की मौके पर मौत, एक घायल

उत्तरकाशी में आंधी-तूफान के बीच एक कार के ऊपर अचानक पेड़ गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर ही मौत हो गई।…

n6131286401717073742199e135f31bbdc90dfb5acb3b1acefa77b11b6179cb57416080e7a7441d60a55757

उत्तरकाशी में आंधी-तूफान के बीच एक कार के ऊपर अचानक पेड़ गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल है। बताया गया कि पुरोला,मोरी मोटर मार्ग पर डेरिका से एक किलोमीटर आगे आंधी तूफान होने से एक कार के ऊपर चीड़ का पेड़ गिर गया।

कार में सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में भेजा गया है। कार में दो व्यक्ति ही सवार बताए गए है।