सात दिन के मासूम को उपचार (Treatment) के लिए मदद की दरकार, आप भी करें मदद

treatment

youtube

पिथौरागढ़, 29 अप्रैल 2021- पिथौरागढ़ के चंडाक नैनी निवासी दीपक सिंह के सात दिन के मासूम पुत्र को उपचार (Treatment) के लिए मदद की दरकार है।

यह भी पढ़े…

कोरोना (Corona) का कहर- अब इस राज्य के सीएम आए कोरोना की चपेट में

डाक्टरों के अनुसार इस बच्चे की आंते ब्लाँक हो चुकी है जिसे जिला अस्पताल पिथौरागढ़ से हल्द्वानी रेफर किया गया है। दीपक सिंह की परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वह होटल लाईन मे काम करते थे पिछले लाकडाऊन से बेरोजगार है।

यह भी पढ़े…

Uttarakhand- कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर 2 गिरफ्तार

यदि इस विषम परिस्थितियों में आप इस परिवार की छोटी सी भी आर्थिक मदद करते हैं तो मासूम का उपचार (Treatment) हो सकता है। सोशल मीडिया में भी मदद की अपील की गई है। उत्तरा न्यूज़ भी आपसे अपनी क्षमता के अनुसार मदद की अपील करता है।

यदि आप किसी भी प्रकार का आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए खाते में सहयोग राशि भेज सकते हैं।

Ac No : 31030883579
Ac holder name : Deepak Singh
एसबीआई IFSC : SBIN0008426
मोबाइल और गूगल पे- 8475875493

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw