नई आहरण वितरण प्रणाली को लेकर मिनिस्ट्रीयल कर्मियों को प्रशिक्षण दिए जाने की मांग, अपर निदेशक को दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा :- एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आँफीसर्स एसोसिएशन ने कोषागार द्वारा लागू संशोधित आहरण वितरण प्रणाली (आईएफएमएस ) के क्रियान्वयन के लिए मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिए…

IMG 20190424 WA0165
IMG 20190424 WA0165

अल्मोड़ा :- एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आँफीसर्स एसोसिएशन ने कोषागार द्वारा लागू संशोधित आहरण वितरण प्रणाली (आईएफएमएस ) के क्रियान्वयन के लिए मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिए जाने की मांग की है |
संगठन ने अल्मोड़ा पहुंचे अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मंडल डा. मुकुल सती को इस संबंध में ज्ञापन दिया |
संगठन ने कहा कि नई वेतन प्रणाली हेतु प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है |
ज्ञापन देने वाले में मंडलीय सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक ,जिला अध्यक्ष अल्मोडा़ पुष्कर सिंह भैसोड़ा , जगमोहन रौतेला ,संजय रौतेला, मनोज चौधरी, श्री सनवाल आदि मौजूद थे | इस मौके पर संगठन के पदाााधिकारियों ने अपर निदेशक का स्वागत भी किया |