travelers going from Almora to Haldwani should use these routes, this route also opened
अल्मोड़ा, 22 अक्टूबर 2021— आपदा के बाद अल्मोड़ा( Almora ) हल्द्वानी हाईवे के बंद होने से पहाड़ और मैदान की लाइफ लाइन एक प्रकार से ठप सी हो गई है।
प्रशासन के लगातार प्रयास से अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने के लिए कुछ मार्ग खुल गए हैं।
यदि आप अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने जाने वाले यात्रियों में है तो आप वाया शहरफाटक, धानाचूली, रामगढ़, भवाली से यात्रा कर सकते हैं।
2- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने जाने वाले यात्री रानीखेत भतरौंजखान भौंनखाल चिमटाखाल रामनगर से हल्दवानी जा सकते हैं।
3- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने जाने वाले यात्री लमगड़ा शहरफाटक, धानाचूली, खुटानी भीमताल से यात्रा कर सकते हैं।
इन मार्गों पर सुचारू हुआ यातायात :— प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इन मार्गों पर यातायात सुचारू कर दिया गया है। जिनमें —
अल्मोड़ा घाट पनार पिथौरागढ़ मार्ग सुचारू
अल्मोड़ा शेराघाट मार्ग सुचारू
अल्मोड़ा से बागेश्वर जाने के लिये रोड सुचारु
यह मार्ग अभी हैं बंद
1-अल्मोड़ा खैरना हल्द्वानी मार्ग बंद
2- अल्मोड़ा रामगढ़ वाया क़्वारब मार्ग बंद
see new youtube link
BHOWALI KHIRNA Road khulwa de, this is the most important road for Bhowali, Garam pani, Khairna, Betalghat ,Ranikhet, Someshwar, Kausani ,Garur , Bageshwar, Kapkot, Munshyari
Saraswati khetwal