अल्मोड़ा, 29 अप्रैल 2021- अल्मोड़ा नगर में वन वे यातायात (Transportation) व्यवस्था में परिवर्तन कर दिया गया है।
यह भी पढ़े….
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) 78% प्रभावी, तीसरे चरण के अंतरिम विश्लेषण के आये नतीजे
एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत 30 अप्रैल शुक्रवार से नगर अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर से माल रोड पर वन-वे यातायात (Transportation) व्यवस्था में आंशिक समय परिवर्तन किया गया है।
यह भी पढ़े….
Uttarakhand breaking- धाम यात्रा पर पड़ी कोराना की मार, तीरथ सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत बाजार बंद होने के उपरान्त अपराह्न 02.30 बजे से लक्ष्मेश्वर से माल रोड पर टू-वे यातायात व्यवस्था अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। यानि इस अवधि में माल रोड में दो तरफा यातायात जारी रहेगा। हालांकि एलआर साह रोड पर वन-वे व्यवस्था प्रातः 08.00 बजे सायं 08.00 बजे तक पूर्ववत लागू रहेगी।