ट्रेनों में किन्नर द्वारा पैसे लिए जाने पर अधिकतर यात्री परेशान किए जाते हैं। इन किन्नरो द्वारा ट्रेनों में इस प्रकार भीख मांगने पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी कई बार की जा चुकी है। यह किन्नर कई बार यात्रियों से झगड़ा करते हैं।
हालांकि मध्य प्रदेश में चलती ट्रेन में ऐसे ही एक विवाद की वजह से किन्नरो ने युवक को बेरहमी से पीटा और इस मारपीट में युवक की मौत हो गई। फिलहाल मध्य प्रदेश में इस सनसनीखेज घटना की खूब चर्चा हो रही है।
यह हैरान करने वाली घटना मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से आ रही है। किन्नर ने एक युवक को ट्रेन में इतना ज्यादा पीटा की उसकी मौत हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मृतक का नाम आदर्श विश्वकर्मा बताया जा रहा है जो विदिशा जिले के गंजबासोडा का रहने वाला था। वह अपने काम के लिए रोजाना गंजबासोडा से भोपाल ट्रेन से यात्रा करता था।
बताया जा रहा है कि यह घटना 15 मार्च की है। मृतक आदर्श रात में गोंडवाना एक्सप्रेस से गंजबासोडा लौट रहा था। इसी दौरान सांची के पास रास्ते में कुछ कीनन ने उसे पैसे मांगे उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आदर्श और कीनन के बीच झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि कीनन ने चलती ट्रेन में आदर्श को बेरहमी से पीटा।
ट्रेन में 8 से 10 कीनन ने आदर्श को पीटा जिससे उसकी मौत हो गई उसका शव गंजबासोडा रेलवे ट्रैक के पास मिला।
घटना के वायरल वीडियो में किन्नर आदर्श को ट्रेन के डिब्बे में पीट रहे हैं। वायरल वीडियो में किन्नर आदर्श को लात-घूंसों से पीटते हुए दिख रहे हैं। कुछ किन्नर आदर्श के शरीर पर कूद रहे हैं। इस दौरान ट्रेन में मौजूद सभी लोग मूक दर्शक बने रहे। किसी ने भी आदर्श को बचाने और किन्नरों को रोकने की कोशिश नहीं की।
विश्वकर्मा समाज ने आदर्श की हत्या पर आक्रोश जताया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और ट्रेनों में भीख मांगने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।