Uttarakhand: युवा कल्याण विभाग में बंपर तबादले,प्रशांत कुमार को अल्मोड़ा की जिम्मेदारी

देहरादून, 25 दिसंबर 2021- प्रदेश में जिला युवा कल्याण विभाग में बंपर तबादले कर दिए गए हैं।8 जिलों के जिला युवा कल्याण अधिकारियों के कार्यक्षेत्र…

breaking-news-uttarakhand

देहरादून, 25 दिसंबर 2021- प्रदेश में जिला युवा कल्याण विभाग में बंपर तबादले कर दिए गए हैं।
8 जिलों के जिला युवा कल्याण अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें दीप्ति जोशी को नैनीताल से हरिद्वार,
प्रतीक चंद जोशी को चंपावत से नैनीताल साथ ही उधम सिंह नगर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

साथ ही प्रशांत कुमार पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा भेजा गया है। कुशलाचंद गैरोला को रुद्रप्रयाग से पौड़ी भेजा गया है ‌जबकि मुकेश डिमरी टिहरी से देहरादून भेजा गया है।
प्रकाश चंद सती देहरादून से निदेशालय भेजे गए हैं।