देहरादून। राज्य में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाए हैं। उत्तराखंड (Uttarakhand) में सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए वर्ष 2021- 22 में वार्षिक स्थानांतरण सत्र को शून्य घोषित कर दिया है। मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन की ओर से इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है।
Breaking- अब यलो फंगस (Yellow Fungus) का मामला आया सामने
आदेश के अनुसार राज्य के अधिकांश जिले कोविड कर्फ्यू की स्थिति में है। कोरोना के कारण सरकारी अधिकारियों/ कर्मचारियों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा आदि किये जाने पर संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहेगी जिसे देखते हुए स्थानांतरण पर रोक लगाएगी गई है।