पुलिस महकमे में हुए तबादले , देवेंद्र पींचा होंगे अल्मोड़ा के नए कप्तान

उत्तराखण्ड में शासन ने पुलिस विभाग में तबादले किए हैं। जिसमें सुखबीर सिंह नायक को आईआरबी नैनीताल से पुलिस उपमहानिरीक्षक अधिसूचना बनाया गया है, तो…

IMG 20240105 151813

उत्तराखण्ड में शासन ने पुलिस विभाग में तबादले किए हैं। जिसमें सुखबीर सिंह नायक को आईआरबी नैनीताल से पुलिस उपमहानिरीक्षक अधिसूचना बनाया गया है, तो वहीं अल्मोड़ा के कप्तान रहे रामचंद्र राजगुरु को आईआरबी प्रथम रामनगर भेजा गया है। इसके साथ ही देवेन्द्र पींचा को अल्मोड़ा का नया कप्तान बनाया गया है,वही अजय गणपति कुमार पुलिस अधीक्षक रेलवे से चंपावत जिले के नए कप्तान बनाए गए हैं।कमलेश उपाध्याय को देहरादून में ही पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाई गई है। जिनकी तैनाती पुलिस मुख्यालय पर होगी।

एसपी सिटी रही सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक रेलवे हरिद्वार बनाई गई है। प्रमोद कुमार पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून बनाए गए हैं। लोक जीत सिंह सीबीसीआईडी से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून के पद पर तैनात किए गए है। इसके अलावा पंकज गैरोला को एसपी क्राइम हरिद्वार, मनोज ठाकुर एएसपी हरिद्वार के पद से खंड अधिकारी सीआईडी देहरादून के पद पर तैनाती दी गई है।