डेस्क। शासन की ओर से शुक्रवार को एक आईएएस, पांच पीसीएस तथा दो सचिवालय सेवा के अफसरों के तैनाती में फेरबदल किया है। आईएएस हिमांशु खुराना को डिप्टी कलेक्टर उधमसिंह नगर से सीडीओ उत्तरकाशी बनाया गया है। बता दे कि हिमांशु खुराना का हाल ही में अल्मोड़ा से उधमसिंह नगर में ट्रांसफर हुआ था। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी दीप्ति सिंह को सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में तैनाती मिली है। सचिव दून घाटी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण सुंदर लाल सेमवाल को सचिव मसूरी—देहरादून विकास प्राधिकरण के पद पर स्थानांतरित किया गया है। सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर पंकज कुमार उपाध्याय को सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वही महाप्रबंधक केएमवीएन अशोक कुमार से सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार हटा दिया है। अपर सचिव महिला कल्याण, समाज कल्याण योगेंद्र यादव को नियोजन विभाग का जिम्मा सौंपा है। सचिवालय सेवा के अपर सचिव जीबी औली से नियोजन विभाग हटाकर पेयजल की जिम्मेदारी दी है। अपर सचिव गृह तथा अपर महानिदेशक कारागार अतर सिंह को निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान देहरादून का भी प्रभार दिया है।
एक आईएएस तथा पांच पीसीएस समेत आठ अफसरों के तबादले, जानिये कौन कहां गया
डेस्क। शासन की ओर से शुक्रवार को एक आईएएस, पांच पीसीएस तथा दो सचिवालय सेवा के अफसरों के तैनाती में फेरबदल किया है। आईएएस हिमांशु…