अल्मोड़ा में इंस्पेक्टर और एसएसआई रैंक के 30 अधिकारियों के हुए स्थानांतरण,टीएसआई भी बदले यहां देंखे पूरी सूची

Transfer of 30 officers of Inspector and SSI rank in Almora, TSI also changed

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा की ओर से इंस्पेक्टर और एसएसआई रैंक के तीस ​अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है. सभी को जिले के विभिन्न थानों में इधर से उधर कर दिया गया है. कई थानाध्यक्षों के अलावा यातायात प्रभारी को भी बदल दिया गया है. सभी से तत्काल निर्देशों का पालन करने को कहा है.

see it also

पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यातायात प्रभारी टीएस हरड़िया को पुलिस लाइन में तैनात कर दिया गया है. उनके स्थान पर पुलिस लाइन में तैनात वीएस बिष्ट यातायात प्रभारी बनाए गए हैं.

also it

भतरौंजखान के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी अल्मोड़ा एसटीएफ प्रभारी बनाए गए हैं. इंस्पेक्टर अजय लाल साह थानाध्यक्ष द्वाराहाट बनाए गए हैं.हरेन्द्र चौधरी को दन्या थानाध्यक्ष से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत बनाया गया है.देवेन्द्र सामंत को सीपीयू अल्मोड़ा से चौकी भिकियासैंण और जीवन सिंह सामंत को सीपीयू में तैनात किया गया है.

स्थानांतरण की पूरी सूची यहां देखे

must read it

must read it