अल्मोड़ा के सैनार में पीरूल से बायोफ्यूल(Biofuel from Pirul) बनाने का प्रशिक्षण, महिलाएं ले रही हैं ट्रेनिंग

Training on making Biofuel from Pirul in Sanar, Almora, women are taking training अल्मोड़ा- 17 मार्च 2023- पिरूल (चीड़ की पत्ती) से बायोफ्यूल (Biofuel from…

Training on making Biofuel from Pirul in Sanar, Almora, women are taking training

अल्मोड़ा- 17 मार्च 2023- पिरूल (चीड़ की पत्ती) से बायोफ्यूल (Biofuel from Pirul)बनाने को सैनार गांव नें प्रशिक्षण शुरू हो गया है।

Biofuel from Pirul
अल्मोड़ा के सैनार में पीरूल से बायोफ्यूल(Biofuel from Pirul) बनाने का प्रशिक्षण, महिलाएं ले रही हैं ट्रेनिंग


पिरूल पहाड़ के जंगल में बहुयातायात मात्रा में पाया जाता है, पिरूल से प्रायः जंगलों में वनाग्नि का भय बना रहता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए पिरूल से बायो / ईंधन कोयला /फ्यूल बनाने हेतु जिला मिशन प्रबन्धक ईकाई, एनआरएलएम अल्मोड़ा द्वारा विकास खण्ड-हवालबाग के ग्राम सैनार एवं तलाड़ की एनआरएलएम समूह की महिलाओं को उक्त कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्य के लिए कोयला / ईंधन के विपणन हेतु डेयरी विभाग से भी समन्वय कर लिया गया है।

परियोजना निदेशक चन्द्रा फर्त्याल ने बताया कि पिरूल से कोयला बनाने का कार्य शुरू करने हेतु 3 दिवसीय प्रशिक्षण 17 से 19 मार्च 2023 को ग्राम सैनार में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समूहों की 31 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरान्त महिलाऐं कोयला (Biofuel from Pirul)बनाने का कार्य प्रारम्भ करेंगी। इससे एक आरे जहां महिलाओं की आय बढेगी वहीं दूसरी आरे वनाग्नि पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।