Almora- मतदान अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

अल्मोड़ा। 17 जनवरी, 2022- विधानसभा निर्वाचन (Election 2022) को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु Almora जिले में तैनात पीठासीन अधिकारी व…

WhatsApp Image 2022 01 17 at 4.16.58 PM

अल्मोड़ा। 17 जनवरी, 2022- विधानसभा निर्वाचन (Election 2022) को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु Almora जिले में तैनात पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम का तीन दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण सोमवार को जिला मुख्यालय अल्मोड़ा के उदय शंकर नाट्य एकेडमी तथा एसएसजे आडिटोरियम में प्रारम्भ हो गया है। सभी मतदान कार्मिकों को 19 जनवरी तक मतदान प्रक्रिया का सैद्धान्तिक व ईएवीएम प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सोमवार को दोनों प्रशिक्षण स्थलों में कुल 1200 पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम को निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित सैद्वान्तिक एवं ईवीएम प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जा रही हैं उनको भली भांति समझ लें,जो भी शंका हो उनका समाधान प्रशिक्षण में भली भांति कर लें तथा उनका अच्छी तरह से निराकरण भी कर लें। ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस लोकतन्त्र में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मतदान कार्मिकों की होती है। वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर यह जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गयी है। इस हेतु स्वयं का भी के स्वास्थ्य का भी ध्यान देते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्णक सम्पन्न करायें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी प्रशिक्षण मुख्य शिक्षाधिकारी सुभाष चन्द्र भट्ट, नोडल अधिकारी ईवीएम के0एन0 तिवारी, मास्टर ट्रेनर कपिल नयाल, विनोद राठौर, राजेश बिष्ट, रिटर्निंग अधिकारी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम उपस्थित रहे।