Workers are the life of the organization, respect – an opinion made on the strength of the organization in the training of BJP Hawalbag Mandal
अल्मोड़ा, 08 नवंबर 2020- बीजेपी (BJP) के हवालबाग मंडल के द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संगठन की मजूती का पाठ पढ़ाया या पदाधिकारियों ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प को धरातल पर उतारने को सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने की अपील की|
BJP MLA Case — डीएन टेस्ट के लिए कोर्ट पेशी के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे विधायक महेश नेगी
आत्मनिर्भर सत्र को मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट एवं वैचारिक मुख्यधारा सत्र को प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने संबोधित किया| 2014 के बाद भारत की बदलती राजनीति का सत्र कमलेन्द्र सेमवाल एवं अंतिम सत्र राज्य दर्जा मंत्री अजय राजौरी ने प्रस्तुत किया, और कार्यकर्ताओं में जोश खरोश भरा|
अल्मोड़ा- पातलीबगड़ के राम मंदिर (Ram mandir) में हुआ सुंदरकांड, निकाली बाइक रैली
हवालबाग मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट की अध्यक्षता में दूसरे दिन व रविवार के कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा बागेश्वर के अध्यक्ष ललित लटवाल विशेष आमंत्रित सदस्य को गोविंद पिलख्वाल, प्रताप कनवाल, आनंद कनवाल, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरीश कनवाल, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ गोस्वामी, जिला मंत्री सुरेंद्र मेहता, आनंद डंगवाल, मोहन चौहान, मदन बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, विनोद कनवाल, विनोद कांडपाल पंडित, प्रमोद लोहानी, गंगा सिंह, लक्ष्मण लटवाल, अजय कुमार, राहुल बिष्ट,हेम कनवाल, अमित शाह, ललित तड़ागी, प्रेम रावत, भगवान बिष्ट, दिनेश जोशी, भीम सिंह, सुंदर मटियानी, मीडिया प्रभारी विनोद जोशी नितिन लोहनी, संतोष कुमार, नवीन कुमार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे|
मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट ने प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों व कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार जताया है|