Training of Aman women’s organization representatives took place in Almora, said the organization is the backbone of collective development
अल्मोड़ा, 05 दिसंबर 2023— अमन संस्था की ओर से परियोजना क्षेत्र चमोली के महिला संगठन के 30 सदस्यों की दो दिवसीय आजीविका, पोषण और भविष्य की योजना को लेकर आयोजित प्रशिक्षण (Training)में महिला संगठनों के प्रतिनिधियों से आगे बढ़ने के लिए प्रयास जारी रखने का आह्वान किया गया।
अल्मोड़ा के होटल शिखर में यह प्रशिक्षण्(Training) दो दिन तक चला जिसमें प्रशिक्षकों की मौजूदगी में आजीविका सुधार के प्रयासों को भविष्य में भी जारी रखने के लिए कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया।
प्रशिक्षण(Training) कार्यक्रम के समापन सत्र से पूर्व होटल शिखर की निदेशिका सुश्री नीरा बिष्ट ने महिलाओं को अपनी आजीविका संर्वद्धन के लिए आगे बढ़ने के प्रयास हमेशा जारी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था या संगठन इस हेतु पहल और सहयोग ही कर सकता है। उसे सुचारू रखना आपके हाथ में है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में कोई ना कोई कला होती है। आप उसे निखार कर उसे आजीविका संवर्द्धन के रूप में अपना सकती हैं।
कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने अपने क्षेत्र में किये जा रहे आजीविका बढ़ाने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी साथ ही बताया कि उनमें से कई महिलाएं बेकरी संचालन, जूस और आचार निर्माण का कार्य कुशलता से कर रही हैं साथ ही कई महिलाएं जैविक कृषि की ओर लौटी हैं और पॉलीहाउस के माध्यम से सब्जी उत्पादन कर रही हैं तो रूफ वाटर टैंक के माध्यम से जल का संरक्षण कर इसका उपयोग कृषि आदि कार्यों में कर रही हैं।
इससे पूर्व अमन संस्था के प्रमुख रघु तिवारी ने विभिन्न उदाहरणों से समझाते हुए कहा कि संगठन जो बनाये गए हैं उनके पीछे सामुहिकता की भावना है और यह बनी रहनी चाहिए। उन्होंने महिलाओं से जिम्मेदारी लेने में आगे बढ़ने और अपने कौशल का उपयोग अब आजीविका को बढ़ाने संबंधी कार्यों में करने को कहा।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक कविता बडौला और नीलिमा भट्ट ने विभिन्न सत्रों में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। साथ ही सामुहिक परिचर्चा के अलावा ग्रुप चर्चाओं के माध्यम से भविष्य के लिए ऐसी योजनाए बनाने को कहा जो सतत रूप से कार्य कर सकें। इस दौरान महिलाओं ने अपने संस्मरण भी सुनाए और बीते 5 सालों में निगरानी समिति, सीएफसी कार्य और अन्य सामुहिक प्रयासों से हासिल अनुभवों और परिणामों को प्रशिक्षण सत्रों में सुनाया। इस मौके पर संस्था से जुड़ी शशि, जगदीश राम, धर्मा नेगी के अतिरिक्त कार्य क्षेत्र के 10 गांवों से आई 30 महिला संगठन प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।