अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों को इलैक्ट्रानिक सर्किट डिजाइनिंग का दिया प्रशिक्षण, बच्चों ने प्रशिक्षण में​ दिखायी रूचि

टनकपुर सहयोगी विद्यालयों के बच्चों के बीच नवाचार एवं उद्यमिता की भावना बढ़ाने हेतु अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जा रही है। जिसके तहत…

atal 1

टनकपुर सहयोगी
विद्यालयों के बच्चों के बीच नवाचार एवं उद्यमिता की भावना बढ़ाने हेतु अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जा रही है। जिसके तहत विवेकानंद विद्या मंदिर टनकपुर में नीति आयोग द्वारा स्टेन रोबे टैक्नोलॉजी ने अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है। जो क्षेत्र में सबसे आधुनिक एवं रोबोटिक लैब है इसमें स्टेम रोबो टैक्नोलॉजी की और से आए इंजीनियर आलोक बाजपेयी ने विद्यालय के छात्र—छात्राओं को विभिन्न जानकारियां दी। छात्र—छात्रों को बताया की इस टेक्नोलॉजी को मेक इन इंडिया डिवाइस इन इंडिया को प्रस्थान मिलता है। वही विद्यालय के अध्यापक एवं छात्र—छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक सर्किट डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश चन्द्र पांडे, जगदीश बोरा, एपी लोहनी, संदीप जोशी, ललित मोहन जोशी, किरन बिष्ट सहित सभी शिक्षक—शिक्षिकाएं व छात्र—छात्राएं मौजूद थे।