चुनाव की तैयारी परखते हुए कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण,अल्मोड़ा में दो हजार कार्मिकों ने लिया प्रशिक्षण्

यहां देखें वीडियो अल्मोड़ा। लोकसभा चुनावों के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को तेज कर दिया है। मतदान को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न…

pt1

यहां देखें वीडियो

pt2

अल्मोड़ा। लोकसभा चुनावों के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को तेज कर दिया है। मतदान को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य में तैनात किये गये जोनल सैक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को एस0एस0जे0 परिसर एवं उदय शंकर नाट्य अकादमी, अल्मोड़ा में ईवीएम वीवीपैट सैद्धांतिक प्रथम प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की उपस्थिति में दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में 11 अप्रैल को मतदान होना है जिसको शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने निर्वाचन में नियुक्त किये गये अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन को सफलातापूर्वक सम्पन्न कराना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है इसके लिए उन्हें जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसको पूर्ण मनोयोग के साथ करें ताकि निर्वाचन के समय किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में लगे सभी कार्मिक दक्ष है किन्तु निर्वाचन आयोग द्वारा नई गाईड लाईन प्राप्त हुए है उन्ही के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया संपादित की जानी है इसके लिए सभी अधिकारी ठीक ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नियुक्त किये गये कोई भी अधिकारी मादक पदार्थों का उपयोग न करें यदि किसी भी कार्मिक की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्मिक ई0वी0एम0 मशीन एवं वीवीपैट में दक्ष हो सके इसके लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पीठासीन अधिकारी पीठासीन डायरी का अध्ययन ठीक प्रकार से कर लें और तद्नुसार ही कार्य करना सुनिश्चित करे।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण नरेश कुमार एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण एच0बी0 चन्द एवं जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम से कहा कि प्रथम बार लोकसभा निर्वाचन में ईवीएम के साथ वीवीपैट उपयोग में लायी जा रही है तथा यह मशीन बहुत संवेदनशील है इसकी पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी पोलिंग पार्टी की होगी। उन्होंने कहा कि प्रस्थान से पूर्व ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट मशीन को ठीक प्रकार से जॉच कर लंे तथा निर्वाचन से संबंधित सभी सामग्री को चैक लिस्ट से मिलान करते हुए निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि वीवीपैट मशीन के साथ कोई भी अधिकारी किसी प्रकार की कोई छेड़खानी न करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की है कि सभी अधिकारी अपना व्यवहार एवं आचरण सही रखें एवं पोलिंग बूथ पर किसी भी व्यक्ति का आतिथ्य सत्कार स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व 15 मिनट का माॅकपोल पोलिंग एजेण्ट के सम्मुख अवश्य कर लिया जाय।
इस दौरान सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण हेम चन्द्र जोशी ने कहा कि मतदान केन्द्र के 100 मी0 की परिधि में किसी प्रकार की प्रचार सामग्री लगी तो उसे तुरन्त हटा लिया जाय। मतदेय स्थल पहुॅच कर पोलिंग पार्टी अपने सारे प्रपत्रों की जाॅच कर लें ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि पोलिंग एजेण्ट गोपनीय शपथ पत्र अवश्य रूप से ले लिया जाय साथ ही प्रारूप 10 भी भर लिया जाय जिसमें पोलिंग एजेण्ट का पूर्ण विवरण दर्ज हो। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु सभी पोलिंग बूथों पर उचित व्यवस्था की गयी है निर्वाचन दिव्यांग मतदाताओं के साथ सही व्यवहार एवं उनका उत्साहवर्धन करें तथा उन्हें प्राथमिकता से मताधिकार का प्रयोग करायें।
सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण ने कहा कि किसी प्रकार की घटना होने पर उसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी अवश्य कर ली जाय। मतदान के समय मतदाता सूची का गहनता से अध्ययन कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक जनपद अल्मोड़ा की किसी भी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता है उनके लिए ई0डी0सी0 द्वारा मतदान की व्यवस्था की गयी है। इस प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक स्वपन कुमार खान, नोडल अधिकारी निर्वाचन मनुज गोयल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एल0 फिरमाल, ए0आर0ओ0 नरेन्द्र सिंह भण्डारी, अभय प्रताप सिंह, राजकुमार पाण्डे, सीमा विश्वकर्मा, राहुल शाह, मोनिका गब्र्याल, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण जगमोहन सोनी, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण डा0 अजीत तिवारी, प्रियंका सिंह, विनोद राठौर सहित निर्वाचन प्रशिक्षण कार्मिक उपस्थित थे।