Train Accident — कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर, 50 की मौत,350 से ज्यादा हुए घायल

ओडिशा से एक दुखद खबर आ रही है। ओडिसा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर में…

breaking

ओडिशा से एक दुखद खबर आ रही है। ओडिसा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर में 50 लोगों की मौत हो गई,350 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ट्रेनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी और उसके डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए,यहां तक की ट्रेन का इंजन भी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। अधिकारियों ने 50 लोगों की मौत और 350 से लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।मौके पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।