Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

अब आसानी से चुनें पसंदीदा TV चैनल, TRAI ने लॉन्च किया Channel Selector Mobile App ऐसे करें प्रयोग

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
trai

TRAI launches Channel Selector Mobile App 

Screenshot-5

दिल्ली, 26 जून 2020
अब आप मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना टीवी सब्सक्रिप्शन देख पाएंगे और अपनी इच्छानुसार TV चैनल चुन पाएंगे। यही नहीं चैनल को हटा भी सकते है।

new-modern
gyan-vigyan

ग्राहकों की सुविधा के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया(TRAI) ने एक चैनल सेलेक्टर मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस मोबाइल ऐप का उद्देश्य ग्राहक को प्रमुख DTH ऑपरेटर्स और केबल ऑपरेटर्स के चैनल सब्सक्रिप्शन को घर बैठे कहीं से भी आवश्यकतानुसार मैनेज कर सकने के लिए बनाया गया है।

uru advt

TRAI ने कहा कि उन्होंने यह TV चैनल सिलेक्टर ऐप को टेलिविजन सब्सक्राइबर्स तक विश्वसनीय, मजबूत और पारदर्शी सिस्टम उपलब्ध कराने के लिए विकसित किया है। click here to download TRAI Channel Selector App ऐप प्रयोग करने के लिए सब्सक्राइबर्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए प्रमाणित किया जाएगा। अगर ग्राहक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मौजूद नहीं है तो उसे अपनी टीवी स्क्रीन पर ओटीपी मिलेगा।

अभी इस ऐप पर बड़े DTH सर्विस प्रोवाइडर, मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स, केबल ऑपरेटर की जानकारी उपलब्ध है तथा जल्द ही अन्य सर्विस प्रोवाइडर की जानकारियों को भी इससे जोड़ा जाएगा।

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक नीचे दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/