उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार, 1 अप्रैल को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोरी तहसील क्षेत्र में एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे नेपाल मूल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में कई अन्य लोगों के पहाड़ी मार्ग से नीचे नदी की ओर गिरने की आशंका जताई जा रही है, जबकि पांच से छह लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने घायलों को निजी वाहनों की मदद से मोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) तक पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस सेवा, पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम भी राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, इस हादसे का कारण वाहन के ब्रेक फेल होने को माना जा रहा है। प्रशासन की टीमें स्थिति का जायजा ले रही हैं और राहत कार्य जारी है।