Tragic road accident in Almora, 3 died
अल्मोड़ा, 14 दिसंबर 2020
अल्मोड़ा के सल्ट में एक दर्दनाक सड़क (road accident) हादसे की खबर है। जानकारी मुताबिक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नौकुचिया—रणथमल मोटर मार्ग में गेणू ढैम्या के पास आज देर शाम कार संख्या डीएल—7 सीएएच—2843 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान कार में कुल 4 लोग सवार थे।
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे (road accident) में आलम सिंह पुत्र तेग सिंह उम्र 65 वर्ष, सुरेंद्र राम पुत्र भरत राम, निवासी ग्राम रणथमल, सल्ट व पार्वती देवी पत्नी महेश कुमार उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम मवलगांव, सल्ट की मौके पर मौत हो गई। वही, महेश कुमार पुत्र नंद राम, निवासी मवलगांव, सल्ट गंभीर रूप से घायल हो गया।
उत्तराखंड— भीषण सड़क हादसे (Road accident) में भाई—बहन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवालय में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रामनगर के लिए रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाली महिला पार्वती देवी की कुछ माह पहले ही शादी हुई थी। वह मायके जा रही थी। इस दुखद घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।