दर्दनाक सड़क हादसा: महाकुंभ स्नान को जा रहे भीलवाड़ा के 8 श्रद्धालुओं की मौत, गांव में छाया मातम

भीलवाड़ा/जयपुर: राजस्थान के दूदू में गुरुवार दोपहर नेशनल हाईवे-48 पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक…

Tragic road accident: 8 devotees from Bhilwara going for Maha Kumbh bath died

भीलवाड़ा/जयपुर: राजस्थान के दूदू में गुरुवार दोपहर नेशनल हाईवे-48 पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक भीलवाड़ा जिले के रहने वाले थे और प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब जोधपुर डिपो की एक रोडवेज बस का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए सामने से आ रही कार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही मोखमपुरा थाना पुलिस, दूदू के एडीएम गोपाल परिहार और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की, लेकिन कोई भी जीवित नहीं बचा। वहीं, इस दुर्घटना में रोडवेज बस चालक समेत चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के कारण हाईवे पर बंबोरिया की ढाणी के पास लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर सुचारू कराया।

मृतकों की पहचान भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बलिडयास और मुकुंदपुरिया गांव के युवकों के रूप में हुई। इनमें शामिल थे –

  1. दिनेश कुमार (18) पुत्र मदनलाल रैगर
  2. बबलू मेवाड़ा पुत्र मदनलाल मेवाड़ा
  3. किशन पुत्र श्री जानकीलाल
  4. रविकांत पुत्र मदनलाल
  5. बाबूलाल रैगर पुत्र मदनलाल
  6. नारायणलाल (गांव बलिडयास)
  7. प्रमोद सुथार पुत्र मूलचंद (गांव मुकुंदपुरिया)
  8. एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है

शुक्रवार सुबह सभी मृतकों के शव उनके पैतृक गांव बलिडयास, फलासिया और मुकुंदपुरिया लाए गए। बलिडयास गांव के पांच दोस्तों के शव जब एक साथ पहुंचे, तो गांव में मातम छा गया। हजारों की संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए और मोक्ष धाम में एक साथ पांच चिताएं जलाई गईं।

इस हादसे में बलिडयास गांव के पांच युवकों की एक साथ मौत होने के कारण गांव में मातम पसर गया। शोक के चलते पूरा कस्बा बंद रहा और किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला। क्षेत्र के लोगों ने बाजार बंद रखकर अंतिम यात्रा में भाग लिया।

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दूदू सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

इस हादसे ने मृतकों के परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव वालों और परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply