आगरा में प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत: संजू की मौत के बाद पति फरार, अंतिम संस्कार के लिए पुलिस को उठाने पड़े कदम

आगरा में एक प्रेम विवाह का ऐसा दर्दनाक अंजाम सामने आया, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। पांच साल पहले संजू ने अपने परिवार…

n658064744174324900736270e559b0fb935f8c4c8d3aa92c20ebc28681b7507985d2944c5a8e882cc51325

आगरा में एक प्रेम विवाह का ऐसा दर्दनाक अंजाम सामने आया, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। पांच साल पहले संजू ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर जितेंद्र से शादी की थी और इसके बाद उसने अपने घरवालों से नाता तोड़ लिया था। लेकिन शादी के पांच साल बाद अचानक उसका शव फंदे से लटका मिला। इस घटना के बाद उसका पति और ससुराल वाले फरार हो गए, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया।

घटना आगरा के जगदीशपुरा इलाके के बोदला, नई आबादी की है, जहां संजू अपने पति जितेंद्र के साथ रहती थी। जब उसका शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे से झूलता मिला, तो उसके ससुराल पक्ष के लोग गायब हो चुके थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया और फिर उसे मृतका के मायके वालों को सौंप दिया। लेकिन तीन दिन तक परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया।

मृतका के परिवारवालों का कहना था कि जब तक संजू के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं होगा, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। ऐसे में पुलिस ने पहल करते हुए परिजनों की मांग को पूरा करवाया और मामला दर्ज करवाने में उनकी मदद की। इसके बाद परिजनों ने कहा कि संजू का अंतिम संस्कार उसके पति या बेटे द्वारा ही किया जाएगा। चूंकि पति अभी भी फरार था, इसलिए पुलिस ने मृतका के बेटे को एक रिश्तेदार के घर से बरामद किया और उसे अंतिम संस्कार के लिए ले आई।

इस मामले में पुलिस ने सिर्फ कानूनी कार्रवाई ही नहीं की, बल्कि इंसानियत की मिसाल भी पेश की। जब संजू की अंतिम यात्रा निकाली गई, तो कई पुलिसकर्मियों ने शव को कंधा देकर उसे श्मशान घाट तक पहुंचाया। वहां संजू के बेटे ने अपनी मां को मुखाग्नि दी। पुलिस की इस पहल की इलाके में काफी सराहना की जा रही है, लेकिन संजू का पति और उसके ससुराल वाले अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।